भारत में लांच हुआ motorola edge 50 neo नए features के साथ।

 Motorola ने लॉन्च किए Edge series के 5वीं मोबाईल फोन motorola edge 50 neo नए features के साथ। 



यह स्मार्टफोन motorola edge 50 neo, में 8GB LPDDR4X RAM, 256 GB UFS 2.2 इनबिल्ट स्टोरेज और Mediatek Dimensity 7300 processor के साथ मिलता है। इस स्मार्टफोन मे IP68 रेटिंग दिए गए है जिससे पानी से सुरक्षा मिलता है। यह स्मार्टफोन के 4 कलर्स वेरिएंट में उपलब्ध है PANTONE Nautical blue,poinciana,Latte,grisaille प्रीमियम vegan leather फिनिश दिए गए है।

Photo credit: motorola 


डिस्प्ले

 इस फोन में 6.4 inch " 1.5k pOLED LTPO, smart wate touch डिस्प्ले, 120 Hz रिफ्रेश रेट के साथ 3000 nits ब्राइटनेस। यह स्मार्टफोन कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 प्रोटेक्शन से लैस है। इस स्मार्टफोन मे इन डिस्प्ले फिंगरप्रिन्ट सेंसर दिए गए है।

कैमरा और बैटरी

Motorola Edge 50 neo में sony LYT 700C 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा ,13   मेगापिक्सल ultrawide,10 मेगापिक्सल (3x telephoto) ,32 मेगापिक्सल selfie कैमरा दिए गए हैं इस फोन के बैटरी के बारे मे बात करे तो इस स्मार्टफोन मे 4310 mAh बैटरी , 68w टबो॔ चार्जिंग, 15w वायरलेस फास्ट चार्जिंग के साथ मिलता हैं।

Photo credit: motorola 


Motorola Edge 50 Neo के 8GB + 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 23,999 रुपये है। यह स्मार्टफोन ई-कॉमर्स साइट Flipkart, पर 24 सितंबर 12पीएम से उपलब्ध होगी साथ ही यह स्मार्टफोन आफलाइन स्टोरेज पर भी उपलब्ध होगी। इस स्मार्टफोन मे डाॅल्बी एडम्स स्पीकर, इस स्मार्टफोन मे 5G, 3G, 2G 4G LTE नेटवर्क और टाइप C Port (USB 2.0)दिए गए है।






और नया पुराने