Triumph Speed T4:भारत मे लांच हुआ Triumph Speed T4 जानें इस बाइक कीमत और परफॉर्मेंस

 Triumph अपनी 400 सीसी सीरीज में लेटेस्ट Triumph Speed T4 को भारत में लॉन्च कर दिया है. ये एक बेहद ही हाईटेक-बाइक है जो देखने में तो बेहद स्टाइलिश और साथ ही साथ इसमें जोरदार परफॉर्मेंस भी मिल जाती है.



इसमें 398 सीसी सिंगल-सिलेंडर, लिक्विड-कूल्ड इंजन है जो 30.6 बीएचपी और 36 एनएम टॉर्क पैदा करता है, जो 6-स्पीड गियरबाॅक्स के साथ जोड़ा गया हैं।इस इंजन को कम टाॅर्क के लिए दिजाईन किया गया है।इंजन केवल 2500 आरपीएम पर अपने पीक टॉर्क का 85% प्रदान करता है.
Photo:Triumph post

ट्रायम्फ स्पीड टी4 हाइटेक फीचर्स से लैस है, जिसमें कम्प्लीट एलईडी लाइटिंग, 17 इंच के एलॉय व्हील्स, एक सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट पैनल और 43 मिमी टेलीस्कोपिक फोर्क्स और एक रियर मोनोशॉक के साथ उन्नत सस्पेंशन शामिल हैं. इस  बाईक के फ्रंट में 300 मिमी डिस्क और पीछे 230 मिमी डिस्क ब्रेक मिलता हैं , इस बाइक डुअल-चैनल मिलता है।
Photo:Triumph post

Triumph Speed T4 के प्राइज की बात करे तो इसे ₹2.17 लाख (एक्स-शोरूम) की शुरुआती कीमत के साथ उतारा गया है. यह बाइक तीन कलर वेरिएंट में उपलब्ध हैंl
और नया पुराने