Amazon flex:Amazon flex:अमेजन के साथ काम करें कमाए हर घंटे 130-140 रूपये

Amazon flex: पार्ट टाईम में काम कर के एक अच्छी कमाई चाहते हैं तो आप अमेजन फ्लेक्स दिलीवरी प्रोग्राम के साथ जुड़ सकते हैं। अमेजन फ्लेक्स के साथ दिलीवरी कर के आप हर घंटे 130-140 रूपये की कमाई कर सकते हैं। इसमें आप अपनी सुविधा के अनुसार 2 घंटे,4 घंटे का स्लाट(ब्लाॅक) चुन सकते हैं।
Photo:amazon flex site

आवेदन कैसे करे?

यदि आप अमेजन के फ्लेक्स प्रोग्राम से जुड़कर पार्ट टाइम में प्रोडक्ट्स की दिलीवरी करके कमाई करना चाहते तो इसके लिए सबसे पहलें प्ले स्टोर सें amazon flex delivery app डाउनलोड करे फिर क्रिएट अकाउंट पर जाए और इसमें आप अपना ईमेल आईडी और मोबाइल नंबर आधार कार्ड, पैन कार्ड, बैंक अकाउंट, ड्राइविंग लाइसेंस और बाइक/स्कूटर के आरसी,पीयूसी और इंश्योरेंस के डिटेल डाले। (याद रखे इस में आप अपना पुरा पता डाले)   इसकें बाद बैकग्राउंड प्रोफाइल वेरिफिकेशन की जाती हैं जिस में कुछ समय लग सकता हैं ,वेरिफिकेशन पुरा होने के बाद आप को 2 घंटे का आनलाईन ट्रेनिंग दि जाती हैं, ट्रेनिंग पुरा होने के कुछ ही समय बाद आपका अमेजन फ्लेक्स अकाउंट एक्टिव कर दिया जाता फिर आप अपने नजदीकी अमेजन दिलीवरी स्टेशन का ब्लाॅक बुकिंग कर काम पर जा सकते हैं।
Photo by: amazon flex site

अमेजन फ्लेक्स में आप को किसी प्रकार का कोई भी शुल्क नहीं देना पड़ता हैं।
अमेजन फ्लेक्स सें जुड़कर दिलीवरी करे और आपना पेमेंट डेली एवं सप्ताहिक बेश पर ले सकते हैं।इस में आप को बोनस और इंश्योरेंस की बेनिफिट मिलती हैं।
और नया पुराने