Bihar BPSC Vacancy 2024: बीपीएससी में निकली 1957 वैकेंसी, बिहार बीपीएससी 70वीं प्री परीक्षा भर्ती 2024 के लिए ऑनलाइन आवेदन करें: आइये देखें पोस्ट की रिक्तियां
70वीं संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा और अन्य परीक्षा 2024 के लिए 1957 पदों पर भर्ती हेतु अधिसूचना जारी कर दी है। इच्छुक अभ्यर्थी 28/09/2024 से 18/10/2024 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। बीपीएससी प्री 70वीं भर्ती 2024 में आयु सीमा, डिपार्टमेंट के अनुसार पद, चयन प्रक्रिया, के विवरण यहाँ देखें।
Bpsc 70वीं परीक्षा भर्ती 2024 कें लिए आप 28 सितंबर 2024 आनलाईन आवेदन कर सकते हैं यह आवेदन प्रक्रिया 18 अक्टूबर 2024 तक चलेगी , परीक्षा शुल्क का भुगतान आप 18 अक्टूबर 2024 तक आनलाईन मोड के माध्यम से कर सकते हैं।
Bihar BPSC Vacancy 2024:
बीपीएससी की इस परीक्षा भर्ती के लिए न्यूनतम आयु सीमा 20 वर्ष,21 वर्ष, और 22 वर्ष (यह आयु सीमा पद के अनुसार हैं) और अधिकतम आयु सीमा 38 वर्ष (पुरूष के लिए) हैं, वही महिलाओ की अधिकतम आयु सीमा में दो वर्षो की छुट दी गई हैं। वही कुछ वर्गो को अधिकतम आयु सीमा में कुछ वर्ष की छुट दी गई हैं।
Bihar BPSC Vacancy 2024:
अभ्यर्थियों को प्रत्येक परीक्षा (यथा 70% CCE/CDPO के लिए Biometric fee के रूप में 200/- (दो सौ) रूपये तथा अलग-अलग प्रत्येक परीक्षा (यथा 70° CCE/CDPO के लिए
कोटिवार निम्न शुल्क जमा किया जाना हैः-
(1) सामान्य अभ्यर्थियों के लिए 600/- (छः सौ) रूपये
(ii) केवल बिहार राज्य के अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति के लिए 150/- (एक सौ पचास) रूपये
(iii) बिहार राज्य की स्थायी निवासी सभी (आरक्षित/अनारक्षित वर्ग) महिला उम्मीदवारों के लिए 150/- (एक सौ पचास) रूपये
iv) दिव्यांग अभ्यर्थियों (40% या उससे अधिक) के लिए 150/- (एक सौ पचास) रूपये ( (v)
अन्य सभी उम्मीदवारों के लिए 600/- (छः सौ) रूपये
अभ्यर्थी को उपर्युक्त परीक्षा शुल्क के अतिरिक्त विभिन्न बैंकों द्वारा निर्धारित चार्ज भी देना होगा, जिसे ऑनलाईन भुगतान के क्रम में बैंक द्वारा स्वतः बैंक चार्ज के रूप में ले लिया जाएगा।
नोटः- (1) वैसे अभ्यर्थी जिनके द्वारा ऑनलाइन आवेदन में पहचान पत्र के रूप में आधार संख्या (Aadhaar No.) अंकित किया जाता है. उन्हें Biometric fee के रूप में 200/- (दो सौ रूपये अतिरिक्त शुल्क का भुगतान नहीं करना होगा।
बीपीएससी 70वीं भर्ती 2024: रिक्ति विवरण कुल: 1957 पद
सामान्य - 1083
अन्य पिछड़ा वर्ग - 315
ई ओबीसी - 427
ओबीसी महिला - 59
ईडब्ल्यूएस - 246
अनुसूचित जाति - 403
अनुसूचित जनजाति - 22
कुल - 1957
शैक्षिक योग्यताः-
परीक्षा का नाम 70वी संयुक्त (प्रारंभिक) प्रतियोगित्ता
शैक्षिक योग्यता मान्यताप्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक अथवा समतुल्य परीक्षा में उत्तीर्ण होना अनिवार्य है।
किसी मान्यताप्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक डिग्री एवं वैकल्पिक विषय (1) गृह विज्ञान (2) मनोविज्ञान (3) समाजशास्त्र (4) श्रम एवं समाज कल्याण, इनमें से किसी एक विषय का चयन मुख्य परीक्षा के लिए चयन करना होगा।
ऑनलाईन आवेदन भरते समय आवेदक को शैक्षिक योग्यता के कॉलम में स्नातक या समतुल्य उत्तीर्णता संबंधी पूर्ण सूचना देना अनिवार्य होगा।
विशेष शैक्षिक योग्यता एवं विशेष वैकल्पिक विषय वाले पद के लिए अभ्यर्थीयों को ऑनलाइन आवेदन करते समय पद का चयन करना अनिवार्य होगा अन्यथा उक्त पद के लिए उनकी दावेदारी मान्य नहीं होगी।
बीपीएससी 70 अधिसूचना 2024: पदवार रिक्ति विवरण