Dhoom 4: पहली धूम में जॉन अब्राहम ने धमाकेदार प्रदर्शन किया था। जबकि धूम 2 में रितिक रोशन का स्टाइल और एलिगेंस ने दर्शकों का दिल जीता था। धूम 3 में आमिर खान की परफॉर्मेंस ने सभी को हिला कर रख दिया था। अब धूम 4 में होगी रणबीर कपूर की एनट्री।
आदित्य चोपड़ा की सबसे बड़ी फ्रेंचाइजी 'धूम 4' रणबीर कपूर की एंट्री की खबरें सामने आई हैं. साल 2004 में आई 'धूम' का चौथा सीक्वल आने वाला है. जिसमें मेकर्स एक धुआंधार कहानी और एक्शन के साथ दर्शकों को सरप्राइज देंगे. अब रिपोर्ट का दावा है कि 'धूम 4' में रणबीर कपूर की एंट्री हो गई है. मतलब की इस बार आपको लीड रोल में 'धूम 4' में 'एनिमल', 'रॉकस्टार' और संजू जैसे शानदार फिल्में करने वाले रणबीर कपूर होंगे. चलिए बताते हैं आखिर रिपोर्ट में क्या बताया गया है.
साल 2004 में आदित्य चोपड़ा ने जॉन अब्राहम, अभिषेक बच्चन और उदय चोपड़ा के साथ मिलकर 'धूम' जैसी सुपरहिट फिल्म बनाई जिसे संजय गाधवी ने डायरेक्ट किया. ऐसी फिल्म जिसने हिंदी सिनेमा को नया मोड़ दिया. इसके दो साल बाद 2006 में 'धूम 2' आई और फिर साल 2013 में आमिर खान के लीड रोल में 'धूम 3'. अब 11 साल बाद 'धूम 4' से बड़ा अपेडट सामने आया है. एक मीडिया रिपोर्ट का दावा है कि मेकर्स ने 'धूम 4' पर काम शुरू कर दिया है. अभी प्री-प्रोडक्शन का काम चल रहा है. जिसे खुद आदित्य चोपड़ा देख रहे हैं. अब रिपोर्ट का दावा है कि 'धूम 4' में लीड रोल में रणबीर कपूर होंगे.
Animal movie |
Dhoom 4: मेकर्स और एक्टर के बीच लंबे समय से बातचीत चल रही थी. एक्टर ने भी हमेशा 'धूम 4' को लेकर इंटरेस्ट दिखाया है. अब दोनों की ओर से फाइनली हां हो गई है. रणबीर कपूर 'धूम 4' में धुआंधार अवतार में दिखेंगे. सबसे बड़ी बात ये है कि ये भी कहा जा रहा है कि रणबीर कपूर फिल्म में खलनायक के रूप में दिखेंगे. रिपोर्ट ये भी बताती है कि मेकर्स ने 'धूम 4' का आइडिया और स्टोरी लॉक कर दी है. यह एक रीबूट फिल्म है, इसलिए फ्रेंचाइजी के पुराने एक्टर्स की इसमें लौटने की उम्मीद भी कम लग रही है. मेकर्स इस बार दो नौजवान हीरो को फिल्म में लेंगे. जो कॉप की भूमिका में होंगे. मेकर्स अब कास्टिंग के स्टेज पर है. मालूम हो, अभी तक रणबीर कपूर और यशराज फिल्म्स