Lava Agni 3 smartphone: लावा अग्नि 3 स्मार्टफोन में हैं बेहतरीन फीचर्स, आइए जानें

 Lava Agni 3 smartphone:भारतीय मोबाइल निर्माता कंपनी लावा 4 अक्टूबर को 'लावा अग्नि 3' स्मार्टफोन लॉन्च करेगी। कंपनी ने स्मार्टफोन का टीजर अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म और वेबसाइट पर जारी कर लॉन्च की जानकारी दी है।


Lava Agni 3 smartphone:भारतीय मोबाइल निर्माता कंपनी लावा 4 अक्टूबर को 'लावा अग्नि 3' स्मार्टफोन लॉन्च करेगी। इस स्मार्टफोन में 6.78 इंच का फुल HD+ कर्ल्ड डिस्प्ले, 64 मेगापिक्सल कैमरा और मीडियाटेक डाइमेंसिटी 7300 प्रोसेसर मिल सकता है। 
कंपनी नें लांच डेट के अलावा कोई अन्य जानकारी शेयर नहीं की हैं।हालांकि, कई मिडिया रिपोर्ट में 'लावा अग्नि 3' स्पेसिफिकेशन लीक हो चुकी हैं, उसी के आधार पर हम इस स्मार्टफोन के एक्स्पेक्टेड स्पेसिफिकेशन शेयर कर रहे हैं।

Lava Agni 3 smartphone:डिस्पले

लावा अपने इस स्मार्टफोन लावा अग्नि 3 में दो AMOLED डिस्प्ले दिए हैं, सामने की तरफ 1.5K 120Hz कर्ल्ड AMOLED स्क्रीन और कैमरा मॉड्यूल के बगल में पीछे की तरफ 1.74" सेकेंडरी AMOLED डिस्प्ले हैं जिसकी पीक ब्राइटनेस 1600 नीट्स और रेजोल्यूशन 1080x2400 पिक्सल हो सकती है।। सेकेंडरी स्क्रीन प्राइमरी कैमरे के साथ सेल्फी के लिए व्यूफाइंडर के रूप में दोगुनी हो जाएगी और म्यूजिक प्लेबैक कंट्रोल सहित कई फंक्शन को सपोर्ट करेगी।

Lava Agni 3 smartphone: कैमरा 

फोटोग्राफी के लिए लावा अग्नी 3 के बैक पैनल पर ट्रिपल कैमरा सेटअप में 64 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर, 8MP का अल्ट्रावाइड और 2MP का डेफ्त सेंसर मिल सकता है। सेल्फी के लिए स्मार्टफोन में 50MP कैमरा मिल सकता है।

Lava Agni 3 smartphone:प्रोसेसर और OS 
लावा अग्नी 3 स्मार्टफोन में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 7300 प्रोसेसर मिलेगा। इसे रन करने के लिए आउट ऑफ द बॉक्स एंड्रॉयड 14 ऑपरेटिंग सिस्टम मिलेगा।

बैटरी और चार्जिंग : 
लावा अग्नी 3 स्मार्टफोन में पावर बैकअप के लिए इसमें 66W की फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5000 mAh की बैटरी मिल सकती है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, फोन की बैटरी 16 मिनट से भी कम टाइम में 50% चार्ज हो सकती हैं।

लावा अपने इस स्मार्टफोन लाव अग्नी 3 स्मार्टफोन में कनेक्टिविटी के लिए डुअल सिम 5G, 4G, 3G, वाई-फाई, ब्लूटूथ, GPS, NFC, साइड फिंगरप्रिंट के साथ चार्जिंग और ऑडियो जैक के लिए USB टाइप C दिया है। अगर हम कीमत की बात करे तो कंपनी ने इस बात का खुलासा किया है कि Lava Agni 3 की कीमत  25 हजार रुपये से कम होगी. इसका मतलब है कि लावा का यह अपकमिंग फोन मिडरेंज प्राइस सेगमेंट में लॉन्च किया जा सकता है और इसमें कंपनी कई खास और यूनिक फीचर्स को पेश कर सकती है.

और नया पुराने